बिहार

दशहरा मेला घूमने में हो गई रात, न हो परेशान : गया पुलिस है न

गया। दशहरा मेला में घूमने निकले हैं और देर रात हो गई तो परेशान नहीं हो, जिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था कर रखे है। आप लोगों के लिए
जिला पुलिस की ओर से सराहनीय सेवा शुरू की है। देर रात विभिन्न ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए गया रेलवे स्टेशन से निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है। यात्री पुलिस की बस में सवार हो कर अपने गंतव्य को जाएंगे। अभी यह बस सेवा शहर के दो रूटों पर दौड़ेगी। पहला रूट स्टेशन से मानपुर और दूसरा रेलवे स्टेशन से बोधगया है। एसएसपी आशीष भारती और सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने दोनों रूट की बसों को देर रात हरी झंडी दिखा कर गंतव्य के लिए रवाना किया। खास बात यह कि रात में स्टेशन से निशुल्क बस सेवा एसएसपी आशीष भारती के दिमाग की उपज है। उन्हीं के प्रस्ताव पर यह सुविधा आम नागरिकों को दी जा रही है।


एसएसएपी आशीष भारती ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर सोमवार की रात से 9 बजे के बाद विभिन्न ट्रेनों से गया स्टेशन उतरने वाले गया जिले के लोगों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई। ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और वे खुद को सुरक्षित भी महसूस कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सेवा दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ को देखते हुए शुरू की गई है। इस दौरान इस सेवा का परिणाम केस स्टडी के रूप अध्ययन किया जाएगा। जररूत पड़ी तो इसे पूरे विंटर सीजन तक प्रभावी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा 10 बजे रात से लेकर सुबह साढ़े चार बजे तक उपलब्ध होगी। खास बात यह भी इस बस सेवा का लाभ भी लेना लोगों ने शुरू कर दिया है। स्टेशन से बोधगया व स्टेशन से मानपुर तक के लिए चलने वाली निशुल्क बस से लोग अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button