गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ 2 युवकों का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

गया। अवैध हथियार के साथ शादी समारोह या अन्य आयोजन में गोलीबारी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्जनों लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बाद भी लोगों में भय नहीं दिख रहा। इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है। गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ 2 युवकों का फोटो आज बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में बताया जा रहा है की दोनो युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ पूरी कॉलोनी का रहने वाला है। वायरल फोटो में देखा जा रहा है की दोनो युवकों के हाथो में अवैध हथियार नजर आ रहा है। इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सिंह से पुछे जाने पर बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। दोनों युवक की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।