फर्नीचर दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना
गया लाईव डेक्स। पुलिस ने अवैध हथियार कारखाना का पर्दाफाश किया है. यह अवैध कारखाना फर्नीचर दुकान की आड़ में चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के साथ कई अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद किया हैं.
इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के पंचानपुर ओपी थाना क्षेत्र में एक फर्नीचर दुकान की आड़ में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पंचानपुर ओपी एसएचओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में जिला पुलिस एवं एसटीएफ के जवानों के द्वारा पंचानपुर ओपी क्षेत्र के रानी बिगहा गांव में छापामारी की गई. जहां एक फर्नीचर दुकान की आड़ में चल रहे अवैध हथियारों के कारखाना का उदभेदन किया गया. पुलिस ने दुकान के पीछे से 2 लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, 5 अर्ध निर्मित पिस्टल बॉडी, एक लोहे का स्लाइडर, कटर मशीन, 20 ब्लेड सहित हथियारों के निर्माण में किये जाने वाले उपकरणों को बरामद किया है. इस मामले में मौके से पुलिस ने बिट्टू कुमार उर्फ मो. अनवर खान एवं बीरू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बिहार के मुंगेर जिला के रहने वाले हैं और पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुकान का मालिक मौके से भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.