जेठियन गांव में जापानियों ने की भगवान बुद्ध की विशेष पूजा
गया। मोहड़ा प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल जेठियन में मंगलवार को जापान के पांच सदस्यीय बौद्ध धर्मावलंबियों ने भगवान बुद्ध की विशेष पूजा की। ऑल कोच्चि यंग बुद्धिष्ट एसोसिएशन जापान के हनोखा शतोरी, नागाशाकी शान, उची आई, तानी शान और मिका शान ने बुद्ध मंडप जेठियन में विश्व शांति के लिए पूजा-अर्चना और प्रार्थना की। दोभाषिया विजय कुमार ने बताया कि जापान के लोग दिसंबर के पहले सप्ताह में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा करते हैं। पूजा के बाद ग्रामीणों में प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर अवध सिंह, श्री रामउचित सिंह, दिनेश कुमार सिंह, भानुप्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, भूषण सिंह और केयरटेकर सत्येंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे। श्री शतोरी ने बताया कि वे बैंकाक से थाई एयरवेज से गया पहुंचे हैं। थाई एयरवेज कर्मियों की लापरवाही से उनलोगों का सारा लगेज बैंकाक में ही छूट गया है। गया एयरपोर्ट इसकी शिकायत की गई है, उनलोगों ने लगेज मंगवाने का आश्वासन दिया है।