दूसरे को परीक्षा में बैठाया, बन गया फर्जी बैंक पीओ, ज्वाइन करने पहुंचा तो बायोमेट्रिक और फोटो से नहीं हुई पहचान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गया। फर्जी तरीके से बैंक पीओ बनाने का सपना पूरा करना एक युवक को भारी पड़ गया और ज्वाइनिंग के दिन ही फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। गया शहर के एपी कॉलनी आशा सिंह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल शाखा से पुलिस ने एक फर्जी बैंक पीओ को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को जहानाबाद जिले शकुराबाद थाना के रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार बैंक ऑफ इंडिया में ज्वाइन करने आया था। युवक बैंक मैनेजर को ज्वाइनिंग लेटर दिया। युवक के लेटर के मुताबिक बैंक मैनेजर निलेश कुमार ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरु किया। जांच-पड़ताल के क्रम में युवक का बायोमेट्रिक जांच में फिंगर प्रिंट नहीं मिली और फोटो में भी अंतर पाया गया। उसके बाद बैंक मैनेजर ने रामपुर थाना को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पुलिस पहुंची और फर्जी बैंक पीओ को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे को बैठाया कर बना पीओ
वहीं गिरफ्तार फर्जी बैंक पीओ धर्मेन्द्र कुमार ने पुछताछ के क्रम में बताया कि बैंक में नौकरी करने का सपना था। सपना को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। लेकिन सफल नहीं हो पाए। अंत में फर्जी तरीके का सहारा लिया। आरोपी ने बताया कि बैंक की प्रतियोगिता परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को बैठाया था। उक्त परीक्षा में हम पास कर गए। जब ज्वाइनिंग लेटर मिला तो ज्वाइन करने गया पहुंचे। लेकिन बायोमेट्रिक और फोटो में मेरी पहचान नहीं हुई। जिसके कारण पकड़े गए।
शीघ्र होगी एक और आरोपी की गिरफ्तारी
वहीं रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि शहर के एपी कॉलनी आशा सिंह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल शाखा से फर्जी बैंक पीओ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जहानाबाद जिले के रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार के रुप में की गई है। पुछताछ में बताया कि बैंक के प्रतियोगिता परीक्षा में फर्जी तरीके से दूसरे को बैठाया था और पास कर गए थे। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में दूसरे युवक की पहचान हो गई है, जो पटना का रहने वाला है। शीघ्र दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।