गया के युवक का पश्चिमी बंगाल के तालाब में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गया। गया जिले के रहने वाला 33 वर्षीय युवक की पश्चिमी बंगाल में हत्या कर तालाब में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर थाना अंतर्गत मंझला गांव के रहने वाले 32 वर्षीय कैलाश पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में वाहन चालक के रूप में काम करता था। बीते दिनों कोलकाता के एक तालाब से लाश मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी के मैनेजर और अन्य लोगों ने मारपीट कर हत्या कर, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया। क्योंकि कैलाश के शरीर पर चोट के कई निशान थे।
वहीं परिजनों ने पश्चिम बंगाल के दानकुनी थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। मंगलवार को मृतक कैलाश यादव के शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है। वहीं मृतक के शव को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जुट गई। मृतक कैलाश यादव के सात साल का बेटा और पांच साल की बेटी है।