अज्ञात युवती का शव पुलिस ने किया बरामद
गया। गया शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से युवती की शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बुधगेरे चिरैला रोड स्थित सरदार पुल के समीप से युवती के शव को बरामद किया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित सरदार पुल के समीप युवती की लाश फेंका हुआ था। गांव के लोगों की जब नजर पड़ी। तुरंत इसकी सूचना थाने को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। वहीं युवती के दाएं हाथ पर स्लाइन सेट लगा था। लोगों का माने तो चार पहिया वाहन आए लोगों ने युवती को पानी फेंक कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हुई थी।