शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम हमला, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

गया। गया शहर के मुफस्सिल थाना के गेरे बेलदारी गांव में एक शराबी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी के पुत्र ने हमला कर दिया. आरोप है कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई। कुछ ही देर बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे बेलदारी गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति लोगों को गाली-गलौज करने की सूचना डायल 112 की पुलिस को मिली। 112 डायल की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति शराब के नशे में हल्ला कर रहा है। पुलिस ने शराबी को पकड़ा लिया। उसी दौरान शराबी के बेटे ने पुलिस पर हमला कर पिता को छुड़ा लिया। तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई। वहीं मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे बेलदारी गांव का रहने वाला प्रेमचंद चौहान का पुत्र टिंकू चौहान के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।