बिहार
पत्नी से मारपीट करने पर पति गिरफ्तार
गया। पत्नी की शिकायत पर गया पुलिस ने आरोपी पति को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुआ थाना में एक महिला ने शिकायत की कि उसका पति घर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट कर रहा है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर ज़ख्मी कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया। आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर गुरुआ थाना की पुलिस दोहनहथू गांव में छापेमारी कर आरोपी पति धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।