रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

गया(रंजन सिन्हा)। गया-नवादा रोड में स्थित रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा मंगलवार को दीप प्रज्वलन कर शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हिमांशु रॉय और सचिव राजेश रंजन सहाय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हिमांशु रॉय ने कहा कि शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है और शिक्षक के ज्ञान से ही ज्ञान मिलता है। वहीं महाविद्यालय के सचिव राजेश रंजन सहाय ने प्रशिक्षुओं को बुनियादी शिक्षा और निरंतर अध्ययन पर मार्गदर्शन किया। प्राध्यापिका सुबी सिंह ने कहा कि धर्म वहीं है। शिक्षा के बल पर लोग आज चांद पर पहुंच गए। साथ ही समारोह को राजेश, संजीव कुमार, रचना यादव, बालेश्वर त्यागी, पंकज कुमार, रोहन कुमार के शैक्षिक व्याख्यान से सुशोभित हुआ। उपस्थित प्रशिक्षुओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान के साथ उपहार भेंट किया गया। बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं में अपूर्वा व निरंजन द्वारा मंच संचालन तथा स्वागत गान कंचन, अंशु, स्नेहलता और मनीषा द्वारा संगीतमय हुआ। मौके पर सौरभ, रानी, अनिशा, सूफिया, दिलीप, आर्यन, दिलीप आदि मौजूद थे।