बिहार

हल्ला-बोल,पोल-खोल कार्यक्रम के तहत गया में सड़क पर उतरी जदयू

गया(रंजन सिन्हा)। राजव्यापी कार्यक्रम के तहत आज गया में सड़क पर उतरी जदयू,कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मशाल जुलूस जिला जदयू कार्यालय से निकलकर विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए गया टावर चौक पहुंची जहां पर कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे पार्टी के गया जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ आज हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने जाति आधारित गणना का विरोध कर गरीब विरोधी काम किया है। यह सरकार आरक्षण विरोधी,किसान विरोधी और गरीब मजदूर विरोधी है। मशाल जुलूस में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और विधान पार्षद आफाक अहमद खान ने कहा कि जाति आधारित गणना के मामले में केंद्र सरकार नंगी हो चुकी है। पिछड़ों और दलितों के खिलाफ षड्यंत्र में विफल हो चुकी है। यह गरीब विरोधी सरकार है। जिसके खिलाफ हमलोग मशाल जुलूस निकाल रहे हैं।

मशाल जुलूस में शामिल जदयू कार्यकर्ता

मशाल जुलूस में मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, मगध प्रमंडल प्रभारी विद्यानंद विकल, सांसद विजय मांझी, एमएलसी अफाक अहमद, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा , विनोद यादव,पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक अजय पासवान, कृष्णनंदन यादव, नगर अध्यक्ष राजू बर्नवाल, अलेक्जेंडर खान, द्वारका प्रसाद, शौकत अली, पूनम कुशवाहा, सोनम दास, प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, अरुण राव, अरविंद सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button