छीनतई और वाहन का शीशा तोड़ चोरी करने वाले कोढ़ा गैंग के मास्टर माइंड गिरफ्तार
गया। शहर में वाहन का शीशा तोड़ और बाइक से छीनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के मास्टर माइंड अशोक यादव को लूट के पैसा के साथ गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिन रामपुर थाना क्षेत्र के एपी काॅलनी में एक कार का शीशा तोड़ कर अपराधियों ने तीस हजार रुपया लेकर फरार हो गया था। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के दु:खरणी मंदिर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से पैसे से भरा थैला छीनतई की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना की सूचना पर सभी थाना को अलर्ट किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन सवार एक को पुलिस ने धर दबोचा। हालांकि इस दौरान बाइक सवार एक अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस द्रारा पकड़े गए अपराधी से पुछताछ की गई तो कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग के मास्टर माइंड अशोक उर्फ तेजा यादव के रुप में पहचान हुई। हालांकि पुलिसिया पुछताछ में गिरफ्तार अपराधी तेजा यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट का पैसा भी बरामद किया है।
छह घंटे में अपराधी गिरफ्तार
उन्होंने बताया की घटना के छह घंटे के अंदर कोढ़ा गैंग के मास्टर माइंड अशोक उर्फ तेजा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही गिरफ्तार अपराधी के पास से एपी काॅलनी से कार का शीशा तोड़ तीस हजार और शहर के दु:खरणी मंदिर के पास से एक लाख रुपये छीनतई का पैसा बरामद कर लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का कई थाने में अपराधिक रिकार्ड रहा है। हाल में ही जेल से छुट कर आया। हालांकि पुलिस कोढ़ा गैंग के अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।